गाइनेकोमैस्टिया क्या है – कारण, लक्षण और उपचार

क्या आप भी गाइनेकोमैस्टिया से परेशान है? क्या आप जानते है गाइनेकोमैस्टिया किसे कहा जाता है. क्या यह आगे जाकर बड़ी समस्या तो नहीं बन सकती. तोह आयी जाने गाइनेकोमैस्टिया होता क्या है और इसका सही उपचारन क्या है. गाइनेकोमैस्टिया एक ऐसे बीमारी है जो पुरषो के बूब्स को बड़ा और ढीला करती है क्युकी उन में एस्ट्रोजन और एंड्रोजेंस की कमी पायी जाती है. एंड्रोजेंस और एस्ट्रोजन की कमी पायी जाने की वजह से जब यह दिक्कत पुरषो में पाई जाती है हलाकि यह कोई बड़ी समस्या तो नहीं है लेकिन अगर इसका समय पे इलाज न कराया जाये तो आगे आने वली उम्र में पुरष अपने बूब्स में दर्द की शिकायत कर सकता है. यदि किसी भी पुरष को अपने स्तन में कुछ भी बदलाव महसूस या दर्द की तकलीफ हो तो उन्हें तुरंत अपने नज़दीक के डॉक्टर से उपचार करवाना चाहिए. तो आये गाइनेकोमैस्टिया के बारे विस्तार से जाने और उसके लक्षण को भी जानेऔर समय रहते इसका इलाज कब और कैसे करवाए.

गाइनेकोमैस्टिया होने के कारण?

गाइनेकोमैस्टिया होने का सभसे बड़ा रीज़न सेक्सुअल हार्मोन्स टेस्टोस्टेरोन और एस्ट्रोजन के भींच सतुलन न बनना है. एस्ट्रोजन की मात्रा ज्यादा बनने के कारण आपके {breast tissue} बढ़ जाते है. मर्दो में टेस्टोस्टेरोन बहुत हे अधिक मात्रा में पाया जाता है. एस्ट्रोजन की कमी की वजह से मर्दो के स्तन में विधि हो जाती है. किसी गलत चीज़ का सेवन करना भी हार्मोन्स इंबैलेंस को बढ़ावा दे सकते है. किडनी प्रोब्लेम्स भी इसका एक रीज़न है.

गाइनेकोमैस्टिया के लक्षण?

1.स्तनो का आकर सामान्य से ज्यादा बढ़ जाना.
2.स्तनो का रूप औरतो की तरह हो जाना.
3.स्तनो में ढीलापन महसूस होना.
4.स्तनो में सूजन होना.
5.स्तनो में दर्द के एहसास होना.

गाइनेकोमैस्टिया का इलाज?

फिजिकल एग्जामिनेशन :- इस में डॉक्टर आपके शरीर की जाँच करते है और आपके पूरी हिस्ट्री जानते है और उसके बाद हे आपका इलाज किया जाता है.

मेडिसिन ट्रीटमेंट :- यदि आपको किसी भी कोई दवाई की वजह से आपको यह बीमारी हो रही है तो वह आपको सही दवा देकर सही किया जाता सकता है.

सर्जरी के दवारा गाइनेकोमैस्टिया का इलाज?
यदि आपको दवा के उपचार के बाद भी आपको आराम नहीं मिलता तो डॉक्टर आपको सर्जरी करने के लिए कहे गए.
2 प्रकार की गाइनेकोमैस्टिया सर्जरी होती है –

1.लिपोसक्शन
2.मस्टेक्टॉमी

लिपोसक्शन: इस से हम आपके बूब्स के अंदर से बहुत मात्रा मए फैट को निकाल सकते है लेकिन {breast tissue} को नहीं.
मास्टेक्टॉमी: इस से हम {breast tissue} को भी निकल सकते है इस में छोटा से कट लगा कर हम {breast tissue}को निकल सकते है. इस से आपको बहुत ज्यादा आराम मिलता है और आप कम से कम समय में ठीक हो जाते है.