लिपोसक्शन (liposuction) : उपचार, लागत और दुष्प्रभाव, फायदे | (Procedure, Cost, Benefits And ‎Side Effects)

lipo की अर्थ है चर्बी , suction का अर्थ है निकालना। ऐसी प्रकार लिपोसक्शन का मतलब है की किसी बॉडी के एक हिस्से में हम छोटा सा छेद करके उसमें से चर्बी निकलना। इस तरीके से हम पुरी बॉडी से या पुरी बॉडी के अंदर के अंग से हर जगह से चर्बी नहीं निकाल सकते

मूल रूप से लिपोसक्शन एक स्थानीय शरीर की चर्बी को ठीक करने के लिए है। यह एक शरीर को आकार देने की प्रक्रिया है या शरीर को आकार सही करने की प्रक्रिया है।
जैसे की शरीर के किसी हिस्से में चर्बी ज्यादा है तो उसे हम लिपोसक्शन की मदद से निकल सकते है। जिससे की आपके शरीर का आकर सही हो जाए।

मोटापे का अर्थ है की आपके शरीर में हर जगह फैट ज्यादा है यानी चेहरे, गर्दन ,आपकी छाती और पेट के अंदर के हिस्से जैसे लीवर के अंदर चर्बी यानी फैटी लीवर किडनीज के आस पास जगह सामान्य से जयादा चर्बी होना है

अगर आपको लगता है की लिपोसक्शन सहायता से आप शरीर की चर्बी निकलवा सकते है तो ये सरासर गलत है

लिपोसक्शन आप तब करवा सकते हैं अगर आपको लगता है की आपके शरीर के किसी एक हिस्से में चर्बी ज्यादा है यानी की जैसे (Lower abdomen) पेट का निकला हिस्सा।
अगर आपको लगता है की सिर्फ वही और वही चर्बी कुछ ज्यादा है तो लिपोसक्शन से आप उसे कम करवा सकते हैं अगर बाकी शरीर का आकार आपको ठीक लगता है

लिपोसक्शन करने की प्रक्रिया

लिपोसक्शन में डॉक्टर रोगी का लम्बाई वजन देखकर उनका बीएमआई विश्लेषण कर के देखते हैं की उनका वजन वास्तव में सामन्य से कहीं ज्यादा है या नहीं। या फिर उन्हें लिपोसक्शन कराने की जरूरत है या नहीं है

इसे अगर हम एक फॉर्मूला से देखें तो अगर आपका बॉडी मास इंडेक्स 30 से ऊपर है तो काफी जयादा संभावना है की आपको लिपोसक्शन की नहीं बल्कि एक जनरलाइज्ड वेट लॉस प्रोसीजर की जरूरत है जैसे की बलून cellophail या कोई बेरिएट्रिक सर्जरी।
इसीलिए लिपोसक्शन को वेट लॉस की सर्जरी में न गिने। बहुत सारे लोग हमसे पूछते हैं की लिपोसक्शन करवा कर हमारा कितने किलोग्राम वजन कम हो जाएगा। यह गलत सवाल है क्योंकि लिपोसक्शन की हम वजन से तुलना नहीं कर सकते।
और ज्यादातर मामलों में पेट के निचले हिसे का पूरा लिपोसक्शन करने के बाद भी वजन दो से चार किलोग्राम से ज्यादा कम नहीं होता। और अगर हम जरूरत से ज्यादा शरीर से चर्बी निकालेंगे तो वह हमारे शरीर के लिए नुकसानदायक हो सकता है और

लिपोसक्शन कहां-कहां करवा सकते हैं :

बहुत से लोगो को पता नहीं होता की लिपोसक्शन कहां-कहां करवा सकते हैं लिपोसक्शन की शाहयता से को ठोढ़ी के निचले हिसे चर्बी नक़ल कर कम की जा सकती हैं इसी तरह छाती, पेट और नितंबो में लिपोसक्शन की सहायता से चर्बी कम की जा सकती है

  • ABDOMEN
  • FLANKS
  • HIPS
  • BUTTOCKS
  • BREAST
  • FACE, NECK AND CHIN LIPOSUCTION
  • THIGHS

लेकिन सभी को एक साथ नहीं किया जा सकता और अगर हम इन सभी जगह से लिपोसक्शन कर भी लेंगे तब भी बहुत सारे ऐसे बॉडी के स्टोर्स हैं फैट्स के जिनको हम नहीं निकाल नहीं पाएंगे और इनको कंबाइन करने के बाद भी ये एक विशिष्ट वजन कम करने की सर्जरी नहीं बनेगी।
दूसरा कारण यह है की लिपोसक्शन के बाद आपके डाइजेशन में आपकी फूड के इंटेक में कोई कमी नहीं आएगी वह जैसा था वैसा ही रहेगा और वजन बढ़ने की सम्बावना बनीं रहेगी।
कहा जाता है कि फैट के स्टोर्स यानी उनकी जो सेल्स हैं उनको लिपोसक्शन से हम निकल देंगे तो उसके बाद वो दोबारा नहीं आएंगे यह 100% सच नहीं है बहुत सारे रोगी जो लिपोसक्शन करवा चुके हैं उनको दोबारा वजन बढ़ने की वजह से डॉक्टर हमे बेरिएट्रिक सर्जरी की सलाह देते है यह माना जाता है.
लिपोसक्शन एक अच्छा प्रोसीजर है हमारे स्टार हॉस्पिटल में नियमित तौर पर किया जाता है वर्ल्ड ओवर यह ऑपरेशन हो रहे हैं लेकिन लिपोसक्शन आप तभी करवाए अगर ये आपके केस में प्रॉपर फिट बैठता है और इसे वजन कम करने की प्रोसीजर या सर्जरी ना समझे।
इसके अलावा एक और प्रोसीजर है जिसे हम tummy tuck के नाम से जानते हैं जिसमे हम पेट के निचले भाग की स्किन और चर्बी को निकल देते हैं इसे भी लोग वेट लॉस प्रोसीजर मानते हैं लेकिन ये भी समान्य एक बॉडी recheping सर्जरी है यानी अगर पेट का निचला हिस्सा आपका नीचे को हैंग कर रहा है तो हम उसे tummy tuck की सहायता से निकल सकते है इसमें भी सिर्फ उतना ही वजन कम होगा जितना की उसे हिस्से का वेट है जो दो से पंच क लगभग होता है और बाकी बॉडी वैसे ही रहेगी।

लिपोसक्शन के फायदे

लिपोसक्शन सर्जरी करवाने के कई प्रकार के फायदे होते इसके द्वारा कई प्रकार की मेडिकल कंडीशंस से बचा जा सकता है जिनसे पेशेंट इक बेहतर जिंदगी बितीत करने में सफल हो रहे है इन्ही में से कुछ फायदे निचे दिए गए है

  • लिपोसक्शन द्वारा लिम्फेडेमा की कंडीशन में काफी सुधार आता है जिसमे यह पाया गया है की जो पेशेंट लिम्फेडेमा की कंडीशन से जूझ रहे है उनकी कंडीशन में काफी सुधार हुआ है
  • लिपोसक्शन द्वारा गाइनेकोमैस्टिया की स्तिथि जिसमे की मोटापा स्तन तक चला जाता है उसमे भी लिपोसक्शन को लाभकारी माना गया है
  • लिपोसक्शन की सर्जरी का सबसे अधिक फायदा उन पेशेंट में पाया गया है जिनमे की बहुत अधिक मात्रा में मोटापा आ गया हो और उनकी मोटापा कम करने की सर्जरी हुई हो जिसके कारण उनके शरीर में अतिरिक्त मास जमा हुआ हो
  • इसी के साथ ही लिपोसक्शन द्वारा लिपोमास की कंडीशन में भी सुधार पाया गया है जिसमे की फैटी टूमओर हों

लिपोसक्शन का खर्च

लिपोसक्शन का खर्चDetails
लिपोसक्शन सर्जरी का खर्च70,000 Rs to 1,25,000 Rs INR
Open9:30 am to 2:30 pm, 5:00 am to 6:00 pm
Working DaysMonday – Saturday
Mobile Number+91-9888958889