पटियाला में वजन कम करने की सर्जरी और खर्च

अगर आप अपने मोटापे से परेशान है तो आपको वजन कम करने की सर्जरी का सहारा लेना चाहिए| वजन कम करने की सर्जरी इसका सबसे सफल इलाज है बहुत से लोग अलग-अलग दवाओं का इस्तेमाल करते है इसका उन लोगो पर खराब असर भी हो सकता है उन लोगो को कई बीमारियों का सामना भी करना पड़ सकता है। वजन कम करने की सर्जरी को बेरिएट्रिक सर्जरी भी कहा जाता है। पटियाला में वजन कम करने की सर्जरी का सफल इलाज स्टार अस्पताल में उपलब्ध है। यहां डॉ जसमीत जिनको की अनेकों वर्षों का अनुभव है वह इसका सफलतापूर्ण इलाज प्रदान करते हैं।

वजन कम करने की सर्जरी के प्रकार

वजन कम करने वाली सर्जरी कई प्रकार की होती है और इनमे से आपके लिए कौन सी सर्जरी सबसे लाभकारी है यह आपका सर्जन आपकी मेडिकल कंडीशन देख कर ही निश्चित करता है। बेरिएट्रिक सर्जरी के प्रकार निम्नलिखित हैं।

  • मिनी गैस्ट्रिक बाईपास। (mini gastric bypass)
  • गैस्ट्रिक बाईपास सर्जरी।
  • रॉक्स-एन-वाई गैस्ट्रिक बाईपास।
  • लैप्रोस्कोपिक एडजेस्टेबल गैस्ट्रिक।
  • वर्टिकल स्लीव गैस्ट्रेक्टॉमी।

पटियाला में वजन कम करने की सर्जरी का खर्च

यह सर्जरी करने के लिए आपके सर्जन को कई प्रकार के मेडिकल टेस्ट करने पड़ते हैं और कई दवाओं (medicine) का प्रयोग भी करना पड़ता है इसी के साथ ही यह सर्जरी कई प्रकार की होती है। यह सब कुछ एसे कारण हैं जो की आपकी वजन कम करने की सर्जरी का खर्च प्रभावित कर सकती हैं। पटियाला में वजन कम करने की सर्जरी का खर्च निचे दिया गया है जो की स्टार अस्पताल में उपलब्ध है।

पटियाला में बेरिएट्रिक सर्जरी का खर्च

पटियाला में बेरिएट्रिक सर्जरी का खर्चDetails
Bariatric Surgery Cost in patiala2 Lakh to 3 Lakh INR
Open9:30 am to 2:30 pm, 5:00 am to 6:00 pm
Working DaysMonday – Saturday
Mobile Number+91-9888958889

अगर आप भी पटियाला में वजन कम करने की सर्जरी करना चाहते हैं तो दिए गए फर्म को भरें या दिए गए नंबर पर कॉल करें।