जालंधर में वजन कम करने की सर्जरी और खर्चा

आज कल की जिंदगी में लोग अपनी सेहत का ध्यान रखना भूल जाते हैं जिसके कारण वह तरह तरह की बीमारियों से ग्रस्त हो जाते हैं। इसमें सबसे सामान्य मोटापे की समस्या है। लोग अक्सर मोटापे को एक आम समस्या समझते हैं और कई लोग तो इसका मजाक भी उड़ाते हैं लेकिन मोटापे की समस्या बहुत ही गंभीर रूप धारण कर सकती है। जिस कारणवश इसका जल्द इलाज करवा लेना चाहिए।

वैसे तो मोटापा कम करने में कसरत करना और खान पान में परहेज करने से भी सकारात्मक परिणाम प्राप्त होते हैं। लेकिन यह पाया गया है की कई लोग यह सब करने के बावजूद भी वजन कम करने में असफल रहते है। जब आपका BMI 30 से अधिक हो जाता हैं तब इसका इलाज करवाना अनिवार्य हो जाता है। जिस के लिए लोग वजन कम करने की सर्जरी का सहारा लेते है जो की मोटापा घटाने का एक बहुत ही कारगर तरीका है यह सर्जरी कई प्रकार की हो सकती है जो की लैप्रोस्कोपी द्वारा की जाती है जिससे की यह सर्जरी जल्द और सुरक्षित हो जाती है। इससे मरीज जल्द ही रिकवरी भी करने में भी सक्षम होता है। स्टार अस्पताल आपको जालंधर में वजन कम करने की सर्जरी उपलब्ध करवा रहें है।

weight loss surgery cost in jalandhar

वजन कम करने की सर्जरी के प्रकार

वजन कम करने की सर्जरी कई प्रकार की होती है।

1 – बरिएट्रिक सर्जरी
2 – गैस्ट्रिक बाईपास सर्जरी
3 – स्लीव गैस्ट्रेक्टमी सर्जरी

बरिएट्रिक सर्जरी : यह सर्जरी वजन कम करने के लिए बहुत अच्छी सर्जरी है। इस सर्जरी में आमाशय और पेट की आंतों में कुछ बदलाव करके वजन कम किया जाता है।

गैस्ट्रिक बाईपास सर्जरी :इस सर्जरी में छोटी आंत में बदलाव करते है। जिस वजह से आपको कम मात्रा में आहार से ही पेट भरा हुआ महसूस होगा । ऐसे गैस्ट्रिक बाईपास सर्जरी से वजन कम होता है।

आस्तीन गैस्ट्रेक्टमी : बीएमआई (BMI) बॉडी मास्स इंडेक्स 40 जा उससे ज्यादा है ,यानि जिसका वजन 100 पाउंड है। आस्तीन गैस्ट्रोक्टॉमी उन लोगों के लिए भी लाभकारी मानी जाती है जिनको की किसी और प्रकार की सर्जरी से गुज़ारना होता है।

जालंधर में वजन घटाने की सर्जरी का अस्पताल

अगर आप भी मोटापे से परेशान रहते हैं तो आप इसे बरिएट्रिक सर्जरी की मदद से ठीक कर सकते हैं। बरिएट्रिक सर्जरी वजन कम करने के लिए बहुत ही प्रभावी है। स्टार अस्पताल आपको सबसे सफल बरिएट्रिक सर्जरी प्रदान कर रहा है। डॉ जसमीत सिंह अहलुवालिआ एक जाने माने बरिएट्रिक सर्जन हैं जो कि कई वर्षों से यह सर्जरी करते आ रहे हैं जिसकी मदद से कई मरीजों ने मोटापे से छुटकारा पाया है और एक स्वस्थ जीवन बितीत कर रहें हैं। यहां विश्वस्तरीय मेडिकल उपकरणों का उपयोग किया जाता है और अस्पताल का स्टाफ भी बहुत ही अनुभवी है।

जालंधर में वजन कम करने की सर्जरी का खर्च

बरिएट्रिक सर्जरी जालंधर में करने में कई प्रकार के टेस्ट करने पड़ते हैं और इसका खर्च हर मरीज के लिए थोड़ा बहुत अलग हो सकता है जो की उसकी शारीरिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए बताया जा सकता है। स्टार अस्पताल द्वारा की जाने वाली वजन कम करने की सर्जरी का औसतन खर्च निम्नलिखित है।

जालंधर में बेरिएट्रिक सर्जरी का खर्च

जालंधर में बेरिएट्रिक सर्जरी का खर्चDetails
Bariatric Surgery Cost in Jalandhar2 Lakh to 3 Lakh INR
Open9:30 am to 2:30 pm, 5:00 am to 6:00 pm
Working DaysMonday – Saturday
Mobile Number+91-9888958889

जालंधर में वजन कम करने की सर्जरी करवाने के लिए या परामर्श के लिए दिए गए फर्म को भरें