बच्चों में हर्निया के लक्षण, कारण और इलाज-

आजकल हर्निया की समस्या छोटे बच्चों में भी दिखने लग पड़ी है। डॉक्टरो के अनुसार बच्चों में इन 2 प्रकार के हर्निया होने की संभावना ज्यादा होती है।

हर्निया के प्रकार जैसे की –

1.इनगुइनल हर्निया -ये समस्या उन बच्चों में ज्यादा होने की संभावना होती है जिनके परिवार में ये समस्या पहले किसी को हो जैसे की माता पिता, इस समस्या में आंत का एक हिस्सा शरीर की कमजोर मांसपेशियों होने के कारण बहार आ जाता है।
2.अम्बिलिकल हर्निया – इस प्रकार के हर्निया से शरीर में नाभि के आस पास का हिस्सा प्रभावित होता है ,वहाँ पर सूजन दिखाई देती है।

बच्चों में हर्निया के लक्ष्ण –

आमतौर पर ये समस्या नवजात शिशु को होती है ,परन्तु जन्म के कुछ समय तक इस समस्या से जोड़े लक्ष्ण सामने नहीं आते पर कुछ समय बाद निम्लिखत प्रकार के लक्षण दिखाए दे सकते है ।
1.पेट पर सूजन आ जाना ।
2.यदि किसी को हर्निया हो तो उसे बार बार उलटी आने की समस्या हो सकती है
3.बच्चों में हर्निया के कारण वे चिड़चिड़े हो जाते है ।
4.बुखार एव पेट खराब रहने की समस्या हो सकती है।

बच्चों में हर्निया के कारण-

1.कमजोर मांसपेशियां होना
2.पेट पर भारी दबाव पड़ने से
3.डाउन सिंड्रोम

बच्चों में हर्निया का इलाज –

हर्निया की समस्या बढ़ने पर इसका इलाज करवाना जरूरी हो जाता है।
1. इनगुइनल
2.अम्बिलिकल हर्निया
3.सारांश

और यदि इन सभी से भी आपकी समस्या का इलाज नहीं हो रहा है तो आप अपने डॉक्टर से मिले स्टार हॉस्पिटल इस समस्या के इलाज के लिए बेस्ट हॉस्पिटलो में से एक है । यहाँ पर इस समस्या को खतम करने के लिए लैप्रोस्कोपिक
या [ की होल ] सर्जरी की मदद से ख़त्म किया जाता है ।[ Key होल ] सर्जरी का ये फायदा है की ये इस समस्या को जड़ से ख़त्म कर देती है और ये सर्जरी में कम से कम दर्द होती है इसलिए इसको बेस्ट सर्जरी में से एक माना जाता है । इस समस्या के लिए आप स्टार हॉस्पिटल में आकर संपर्क कर सकते है ।