बाल प्रत्यारोपण (हेयर ट्रांसप्लांट) क्या है?

बाल आपके स्वाभिमान और आपके व्यक्तित्व का अमूल्य हिस्सा है और आजकल की पेशेवर जिंदगी में अच्छा व्यक्तित्व बहुत जरुरी है|

बाल प्रत्यारोपण (हेयर ट्रांसप्लांट) एक तकनीक है जिसके द्वारा आपके गंजेपन का उपचार सफलता से किया जा सकता है |आपके शरीर से किसी और जगह से बल लेकर उन्हें गंजेपन वाली जगह पर लगया जाता है|बालों को दोबारा उगने के लिए कई दवाओं का उपयोग भी होता है लेकिन यह जायदातर इस बात पर निर्भर करता है की आप कौन से विधि से बाल प्रत्यारोपित करवा रहे हैं|

बाल प्रत्यारोपन की बहुत से विधियाँ है,जो की आपका चिकत्सा फैसला करेगा की आपको कौन से विधि उपयुक्त रहेगी|आपके गंजेपन की जगह और मात्रा के हिसाब से फैसला लिया जायेगा|आज कल जायदातर पीआरपी और ऍफ़यूइ तकनीकों का उपयोग होता है|जिनमे से पीआरपी सबसे विश्वसनीय और सुरक्षित है|इस तकनीक में बालों को बिना किसी शल्यचिकत्सा से बाहरी उपचार से ही उगाया जाता है|आपके खून की मदद से आपके गंजेपन का उपचार बहुत प्रभावी है|

प्रत्यारोपित बालों(हेयर ट्रांसप्लांट) की आयु

प्रत्यरोपित किये जाने के बाद उगे हुए बालों की आयु आपके सामान्य बालों जितनी हे होती है क्यूंकि वह बाल आपके ही शरीर के किसी अन्य हिस्से से लिए होते हैं और कुदरती होते हैं|यह तकनीक सभी दृष्टिकोणों से सुरक्षित और उपयोगी है|शरीर से बाहरी उपचार होने के कारन किसी तरह का कोई भी नुकसान का गलतप्रभाव होने की आशंका बिलकुल ना के बराबर है|बालों के प्रत्यारोपण के बाद नए बालों की आपको पहले कुछ समय तक खास देखभाल करनी पड़ेगी|जब बाल बढ़ने लग जाये तो उन्हें पहले वाले बालों के बराबर ही देखरेख की जरुरत होती है|बहुत कम मामलों ने ऐसे होता है की प्रत्यारोपित किये गए बालों का विकास बंद हो जाता है|इस समस्या के समाधान के लिए आपको किसी विशेषज्ञ से ही उपचार लेना चाहिए,जिसे कम से कम पांच साल तक का उपचार का अनुभव हो|अनुभवी चिकत्सक से बाल लगवाने पर आपको ऐसी किसी भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा|

क्या यह असली है?

जी हाँ,यह बिलकुल असली है|इस पर्किर्या के सिर्फ आपके बालों का स्थान बदला जाता है,जबकि बाल असली हे रहते हैं|

बालों का रंग,मोटाई और बढ़ने की गति सब कुदरती बालों जैसे हे होता है|बालों को उगने का यह तरीका बाकि से नया तरीको से सफल है और विश्वसनीय है क्यूंकि बहुत लम्बे समय से चिकत्सक इसका उपयोग करते आये है गंजे पैन वाली जगह को दोबारा बालों से भरपूर करके के लिए|

बाल प्रत्यारोपण के बाद कितने दिनों में बाल दोबारा आ जाते हैं?

यह निर्भर करता है की आप किस तकनीक से बाल प्रत्यारोपित कर रहे है और आपके कुदरती बाल किस गति से बढ़ते हैं|इसके शल्यचिकत्सक सिर्फ आपके बालों का स्थान बदल रहा है,बाल तो आपके कुदरती ही हैं|आजकल बालों के तेज गति से बढ़ने के लिए नयी बाल प्रत्यारोपण तकनीकें आ रही है और चिकत्सक कुछ दवाओं का उपयोग करके भी आपके बालों के बढ़ने के गति को तेज कर सकता है|

ठीक होने का समय

बॉल प्रत्यारोपण करवाने के बाद उसी समय आप घर आ सकते हैं,आपको चिकत्सालय में रहने की कोई आवशकता नहीं है|घर पर रहते हुए आप कुछ दवाओं का उपयोग करते हैं और एक या दो हफ़्तों के आपके बाल बढ़ने शुरू हो जाते हैं|लेकिन इस समय तक आपको नए बालों को किसी भी सख्त चीज या जिससे भी उन्हें नुकसान हो सकता है,बचा कर रखना पड़ेगा|बालों की जड़ें नरम होने के कारन नुकसान की सम्भावना होती है|

बालों के झड़ने से आप कैसे बच सकते हैं?

बालों के झड़ने से बचने का सांसे अच्छा तरीका एक स्वस्थ्य और खुश जीवनशैली है|जीवन में तनाव और दवाब बिलकुल नहीं होना चाहिए|भोजन में सभी पौष्टिक तत्वों की सही मात्रा होनी चाहिए|नशीले पदार्थों का जरा सा भी सेवन आपके बालों को खतम कर सकता है|

पीआरपी के कितने चरण प्रभावशाली हैं?

पीआरपी गैर शल्य चिकत्सा है और इसके प्रभावी ढंग से काम करने के लिए कुछ समय अंतराल पर इसे दोहराना पड़ता है|पीआरपी के अगर तीन चलरन पुरे किये जाएं तो यह बहुत प्रभावशाली नतीजे देती है|बहुत से लोगों ने,जिन्हे शल्य चिकत्सा से डर लगता था,इस विधि से अपने बालों को दोबारा उगने में सफलता हासिल की है|इस विधि के शल्य चिकत्सा की आवशकता नहीं है,इसी कारन किसी प्रकार के संक्रमण,खून निकलने जैसे गलत प्रभाव का कोई मामला नहीं है|

क्या बाल प्रत्यारोपण महिलाओं के लिए उपयुक्त है?

बल प्रत्यारोपण महिलाओं और पुरषों में सामान्य कार्य करता है | इस तकनीक की मदद से महिला और पुरुष दोनों गंजेपन से छुटकारा पा सकते हैं | इस तकनीक में मनुष्य ( महिला / पुरुष ) के खून से जीवद्रव्य कोशिकाएँ, जीने प्लाज़्मा सेल्स भी कहा जाता है , उन्हें निकाल कर गंजेपन वाली जगह पर सुई की मदद से सीधे अंदर भेजा जाता है | यह रक्ताणु वहां पर नए बालों के उगने का कारन बनते हैं | यह विधि महिला , पुरुष और बच्चों में भी सफल हैं , बशर्ते इसके लिए आपके दवारा चुना हुआ चिकत्सक अनुभवी हो और जिस केंद्र में आप जा रहे है उसका काम करने का तरीका और पिछले मामलों में सफलता की कहाण्या पारदर्शी हों |