आज के युग में कोई भी सर्जरी की सहायता से डिंपल बनवा सकता है चाहे वह फैशन मॉडल हो , चाहे वह दुल्हन हो चाहे कोई भी महिला हो वह र्जरी की सहायता से डिंपल बनवा सकते है
डिंपल क्यों होते है :
डिंपल एक मांसपेशी होती है जिसको जाइगोमैटिकस मेजर ( zygomaticus major ) कहते है जब यह दो भागो में विभाजीत हो जाती है। जिसकी वजह से हमे डिंपल दिखते है
डिंपल सर्जरी करने से पहले क्या करना पड़ता है
डिंपल सर्जरी मुँह के अंदर का ऑपरेशन है तो ऑपरेशन से दो दिन पहले एंटीबायोटिक प्रयोग में लाये जाते है और यह एंटीबायोटिक डिंपल सर्जरी के बाद में प्रयोग में लाए जाते है
डिंपल सर्जरी से मुँह में कुल्ला करने के लिए डॉक्टर कुछ दवाईया देते है ताकि संक्रमण की संभावना बिलकुल कम हो जाए
डिंपल सर्जरी कैसे होती है / डिंपल सर्जरी की प्रक्रिया
सबसे पहले डॉक्टर जहाँ पर डिंपल बनाने होते है वह पर निशान लगाते है फिर गाल में बेहोशी का इंजेक्शन लगाते है। जिसकी वजहसे सर्जरी करते वक़्त बिलकुल भी दर्द नहीं होता। फिर प्लास्टिक सर्जन गाल के अंदरूनी हिस्से में बहुत छोटा सा कट लगाते है और और भाग को निकल देते है और फिर मात्र
टाँके लगा देते है। ऐसे पूरी प्रक्रिया को कुल 40 से 50 मिनट लगते है और एक हफ्ते के बाद यह टाँके खोल दिए जाते है इससे बहुत ज्यादा सूजन भी नहीं होतीं है। इसके बाद आप एक- दो दिन में आपकी दैनिक कार्य आसानी से कर सकते है और एक डिंपल का पूर्ण सही तरीके को दिखने में लगभग दो महीने लग जाते है
डिंपल सर्जरी के फायदे
- डिंपल आपको सुन्दर दिखाते है आपका व्यक्तित्व बहुत अच्छा लगता है
- कुछ संस्कृतियो में डिंपल होना शुभ माना जाता है
- फैशन मॉडल डिंपल की मदद से और भी आकर्षक दिखती है
क्या डिंपल सर्जरी कराना सुरक्षित है ?
जी है डिंपल सर्जरी कराना शत प्रतिशत सुरक्षित है। यह सुरेगरी केवल 30 से 40 मिनट की प्रक्रिया में हो जाती है इस सर्जरी में नाइट्रस ऑक्साइड ( nitricoxide ) प्रयोग में लाई जाती है जिसकी वजह से इस सर्जरी में बिलकुल भी दर्द नहीं होता है। इस प्रक्रिया गाल के अंदरूनी हिस्से में केवल एक छोटा सा कट लगाया जाता है।
अगर आप एक डिंपल की चाह रखते है तो एक तरफ कट लगाया जाता है। यदि आप दोनों तरफ डिंपल की चाह रखते है तो आपके गाल के अंदर दोनों तरफ कट लगाया जाता है। इस प्रक्रिया में गाल के बाहर की तरफ एक भी कट नहीं लगाया जाता