बवासीर (पाइल्स) में क्या खाना चाहिए

अगर बवासीर शुरुआती स्टेज में हैं तो बिना ऑपरेशन के भी ठीक कर सकते हैं अगर आप अच्छी चीजों का सेवन करेंगे।
अगर आप बवासीर से पीड़ित हैं तो आप ऐसी चीजे खाए जो आसानी से पच जाए जैसे कि :
1. फल
2. पोहा
3. दलिया
4. जूस
5. कच्चा सलाद
6. सब्जिया
7. साबुत अनाज
8 . छिलके वाली दाल

बवासीर में क्या नहीं खाना चाहिए ?

1. बवासीर से पीड़ित रोगी को मिर्च का सेवन बिलकुल भी नहीं करना चाहिए , चाहे वो लाल मिर्च हो या फिर हरी मिर्च। मिर्च खाने से जलन बढ़ जाती हैं और दर्द भी बहुत होती है।
2. बाहर का खाना नहीं खाना चाहिए क्यूंकि बाहर के खाने में नमक और मसाले का ध्यान नहीं रखा जाता।
3. चाय और कॉफ़ी का सेवन नहीं करना चाहिए।
4. मछली और अंडे खाने से परहेज करे।

इससे पाइल्स में काफी हद तक राहत मिलती हैं दिन भर में कम से कम 3-4  लीटर पानी पीने कि कोशिश करे। पर्याप्त मात्रा में पानी पीने से शरीर हाइड्रेट रहता हैं और कब्ज कि समस्या दूर हो जाती हैं। पानी के साथ – साथ आप सेब, केला , गाजर और पालक का जूस भी पी सकते हैं। बवासीर में हरी पत्तेदार सब्जिओ का सेवन फायदेमंद होता हैं।
बवासीर में हर्बल चाय का सेवन प्रभावशाली होता है। खान – पान कि चीजों को डाइट में रख कर बवासीर को काफी हद तक ठीक किया जा सकता हैं। बवासीर से पीड़ित होने पर अपने मन मुताबिक कोई चीज का सेवन न करे सबसे पहले डॉक्टर के पास परामर्श करे, अपनी बाकि बीमारियों के बारे में भी बताए ताकि डॉक्टर उन सब बातो का ध्यान रख कर बवासीर को ठीक करने के लिए डाइट प्लान त्यार कर सके और इस बीमारी को ठीक करने के लिए डॉक्टर जसमीत सिंह अहलुवालीआ बहुत अच्छे डॉक्टर हैं .मरीज को बहुत अच्छी सलाह देते हैं, वो अपने मरीज के साथ बहुत कोआपरेटिव हैं और उनके हॉस्पिटल का नाम स्टार हॉस्पिटल हैं जो कि जालंधर में है। आप उनके पास जाकर अपनी प्रॉब्लम को ठीक कर सकते हैं ।