खतना क्या है ?

खतना या परिशुद्ध करण एक प्रकार की सर्जरी हैं जिसमे लिंग की ऊपरी तेह की चमड़ी उतरी जाती हैं । इस सर्जरी के बहुत से फायदे एवं कुछ नुकसान हैं जो की हम इस ब्लॉग मैं समझने की कोशिश करेंगे । यह सर्जरी दोनों मर्द और औरराते करवा सकते हैं। यह सर्जरी सिर्फ स्वस्थ के लिए नहीं खतना धार्मिक उदेश से भी होता हैं । सर्जरी से पहले डॉक्टर आप का एक जनरल हेल्थ चेकउप लेगा । यह सर्जरी बहुत प्रकार से होती है पर हम सब से सेफ तथा पेनलेस तरीका का इस्तेमाल करते हैं जो के लेज़र तकनीक से होता हैं । यह सर्जरी कोई भी उम्र का व्यक्ति करवा सकता हैं । यह सर्जरी से पहले नींद की दवा दे दी जाती है ताकि सर्जरी पेनलेस हो । अक्सर ये सर्जरी एक दिन मैं ही हो जाती हैं और इस सर्जरी के बाद आपको कुछ दिनों के लिए विश्राम कली सलाह दी जाती हैं . खतना होने के एक हफ्ते बाद आपको एक और चेकउप होता है जिसमे अगर आपको कोई भी तकलीफ हो तोह उस समस्या का इलाज किया जाता हैं ।

खतना क्यों करवाते हैं?

खतना करवाने के कई अलग अलग कारन है जैसे की धार्मिक सामाजिक और मेडिकल कारन प्रमुख है । कुछ मेडिकल कारन जिनके वजह से लोग यह सर्जरी करवाते है –

  • बैलेनाइटिस (पेनिस की सूजन )
  • फिमोसिस (लिंग के बहार का हिस्सा पीछे न हो पाना )
  • पोस्थाइटिस (लिंग के अंदर के हिस्से मै सूजन )
  • पैराफिमोसिस (लिंग का अगला हिस्सा ज़याद पीछे हो जाना )
  • बैलेनोपोस्थाइटिस (लिंग के ऊपर के चमड़ी पर सूजन )
  • लिंग पे घाव
  • पेनिस कैंसर

खतना के वैज्ञानिक फायदे

खतने के कई फायदे है जो की वैज्ञानिक तोर से भी मने गए है । खतना करवा कर आपको यह सभी फायदे हो सकते है जैंसे –

  • मूत्र का शरीर से काम संक्रमण
  • पेनिस कैंसर से सुरक्षा
  • सफाई मै आसानी
  • एड्स से सुरक्षा

खतना की प्रक्रिया क्या है?

खतना के कई तरह की प्रक्रिय होती है पर हम सबसे सरल एवं दर्द रहित तकनीक से आपका इलाज करते हैं ।
हम इस ब्लॉग मैं लेज़र मेथड के तरीके से खतने की सर्जरी के बारे मै जाने गे । लेज़र ट्रीटमेंट मैं सबसे पहले मरीज़ को नींद के दवा दी जाती हैं जिसके बाद मरीज़ गहरी नीड अवेस्था मैं चला जाता है ताकि उससे दर्द महसूस ना हो ।उसके बाद मोर्डर्न तकनीक से आपके सर्जरी लेज़र से होती हैं और एक से दो घंटे मैं आपका इलाज हो जाता हैं ।

लिंगाग्रचर्म उच्छेदन की जटिलताएं और प्रबंधन

लिंगाग्रचर्म उच्छेदन की कई नुकसान या जटिलताएं हैं | पर अगर आप एक सही डॉक्टर से यह करवाए तोह सफल सर्जरी के चान्सेस बहुत अधिक हो जाता है । कुछ नुकसान जो की खतना करवाने से हो सकते हैं –

  • चमड़ी और शिश्नमुंड के बीच सूजन
  • हाइपोस्पैडिया
  • लिंग का घाव न भरना

अगर आप हमारे द्वारा यह सर्जरी करवाते है तो आपकी बहुत समस्याएं हमारे एक्सपर्ट स्टाफ दूर कर सकता हैं

खातने के जानकर सर्जन

अगर आप भी यह सर्जरी मै दिलचस्पी रखते है और भविष्य मै इससे करवाने की इच्छा रखते हो तो आप स्टार हॉस्पिटल मै संपर्क कर सकते हो । इस हॉस्पिटल मै बहोत ही अनुभवी डॉक्टर जसमीत अल्हुआलिआ उपलब्ध है जिनके द्वारा आप यह सर्जरी करवा सकजते हो जिन्हों ने इस क्षेत्र मै बहुत सी सफलता हासिल की है।