बैरिएट्रिक सर्जरी के प्रति लोगो की गलत धारणाएं, भ्रम:
बैरिएट्रिक सर्जरी जिसे हम वेट लॉस सर्जरी के नाम से भी जानते है आजकल की भागदौड़ की जिंदगी में लोग वजन अधिक होने पर यह सर्जरी करने के बहुत इक्षुक होते है परन्तु लोगो की बैरिएट्रिक सर्जरी के प्रति बहुत गलत धारणाएं है जो की इस प्रकार है
क्या बैरिएट्रिक सर्जरी से मौत हो सकती है?
सबसे पहले सबसे बड़ी गलत धारणा यह है जिसके कारण बहुत सारे लोग इस सर्जरी करवाने से कतराते हैं कि क्या ऑपरेशन के बाद मौत होना बहुत मामूली बात है मौत होने की सम्भावना लगभग हर सर्जरी या ऑपरेशन रहती ही है बैरिएट्रिक सर्जरी में मौत होने की सम्भावना लगभग अन्य सर्जरी या ऑपरेशन के मुकाबले में बराबर है बहुत से शोधकर्ताओ के डेटाबेस के अनुसार हजार (1000) में से केवल एक 1 है यानि मौत होने की संभावना बहुत ही कम है
धारणाओं के विपरीत बैरिएट्रिक सर्जरी हमारे लम्बी आयु के लिए एक वरदान है क्युकि इस सर्जरी से बहुत सारी अन्य बीमारियां ठीक होने लगती है
- जैसे कि बैरिएट्रिक सर्जरी के ऑपरेशन के बाद शुगर ठीक होने से शुगर के साथ होने वाली मौत का खतरा 90% तक कम हो जाता है
- मोटापे से बहुत सारे कैंसर जुड़े हुए हैं उन कैंसर से होने का खतरा लगभग 60% कम हो जाता है
- दिल की बीमारियों से होने वाली मौत का खतरा 80% कम हो जाता है और उससे होने वाली मौत का खतरा 50% तक कम हो जाता है
अब आप यह स्वय सोचिए कि अगर आप बैरिएट्रिक सर्जरी ऑपरेशन नहीं कराते तो मोटापे की वजह से बहुत सारी बीमारियों से जो मौत (मृत्यु) होने का खतरा आप पर बना रहेगा और बैरिएट्रिक सर्जरी के ऑपरेशन के साथ वजन कम करने से और उससे बीमारियों से निजात पाने से आप अपनी जीवन-सीमा में 10-15 साल बढ़ा सकते हैं क्योंकि वह लोग जिनका वजन बहुत ज्यादा होता है उनके वजन ज्यादा होने की वजह से शरीर के अंगो पर अधिभार (ओवरलोड) रहता है और साथ में बहुत सारी बीमारियों का जोखिम बढ़ जाता है अगर आप सही समय पर बैरिएट्रिक सर्जरी का ऑपरेशन करा ले आप अपने जीवन में 10 से 15 साल तक का इजाफा कर सकते हैं
क्या ऑपरेशन के बाद वजन बहुत ही ज्यादा कम हो सकता है ?
लोग सोचते है कि बैरिएट्रिक सर्जरी के बाद वजन बहुत ही ज्यादा कम न हो जाए। ऐसा बिलकुल नहीं होता। अगर आप डॉक्टर की सलाह के अनुसार भोजन आहार खाते है तो जैसे प्रोटीन ज्यादा मात्रा में लेनी है। समय समय पर खाना कहते रहना है अगर आप डॉक्टर की सलाह अनुसार आहार लेते है तो आप अपना जितना वजन कम करना चाहते है उतना ही वजन कम होगा
दूसरा जो बहुत बड़ी धरना लोगो में यह है कि लोग समझते हैं किक्यों न हम बैरिएट्रिक सर्जरी के ऑपरेशन को छोड़कर हम अपनी मनोशक्ति से खान-पीन में परहेज करके और एक्सर्साइज कर वजन कम कर ले यह भी एक बहुत बड़ी गलत धारणा है बैरिएट्रिक सर्जरी से कम किया शरीर का वजन और डाइटिंग से कम किए हुए शरीर के वजन में बहुत अंतर है जब भी आप डाइटिंग, खान-पीन में परहेज और एक्सरसाइज दोनों करते हैं तो 5% से 10% हम वजन कम कर सकते है उसके बाद वजन कम करना बहुत मुश्किल हो जाता है और 95 % से लोग इससे ज्यादा वजन कम नहीं कर पाते इसके बहुत सारे कारण है जैसे की
जैसे जैसे हमारा वजन कम होता है वैसे वैसे हमारे अंदर खाने की इच्छा बढ़ जाती है और Basic Metabolic Rate यानि की जब हम आराम कर रहे होते है यार कोई भी काम नहीं कर रहे होते और समय हमारा शरीर जो ऊर्जा का प्रयोग कर रही है बहुत कम हो जाती है जब आप डाइटिंग एक्सर्साइज से वेट यूज करते हैं
यानी कि अगर आपने वन टाइम है जिससे वेट कम करके 100 kg पर ले आए तो आपके शरीर का Basic Metabolic Rate भी बहुत कम हो जाएगा और इससे जयादा आपके लिए लगभग असंभव हो जायेगा
इसके विपरीत जबकि बैरिएट्रिक सर्जरी में आप आपने वन टाइम है जिससे वेट कम करके 70 kg पर ला सकते है और आपके शरीर का Basic Metabolic Rate उतना ज्यादा कम नहीं होगा, इसका मतलब अगर हम वापस शरीर का वजन फिर से सामान्य हो भी गया तो भी शरीर का Basic Metabolic Rate उतना ही रहेगा, यानि कम या ज्यादा नहीं होगा