अपेंडिक्स के लक्षण

वैसे तो अक्सर लोगो में पेट दर्द की शिकायत पायी जाती है जिसके कई कारण हो सकते है पर ऐसा अगर बार बार हो रहा है आपके साथ और पेट में सूजन बहुत तेज दर्द अचानक से होना शुरू हो जाता है तो यह अपेंडिक्स के लक्षण हो सकते है |

Appendix

अपेंडिक्स में जो आपके पेट में दर्द होता है वो पेट में निचले दाहिने हिस्से (Right Side )में होता है |

करवा कर जल्द से जल्द इसका इलाज करवा लेना चाहिए क्योकि यह बीमारी आगे जा कर एक गंभीर रूप धारण कर सकती है | कुछ लोगो को यह दर्द थोड़ा ऊपर निचे भी हो सकता है इस से डायरिया होने का खतरा भी भर जाता है और उलटी आना भी इसके लक्षण है

इसके लक्षण दीखते ही आपको डॉक्टर को चेक करवा कर जल्द से जल्द इसका इलाज करवा लेना चाहिए क्योकि यह बीमारी आगे जा कर एक गंभीर रूप धारण कर सकती है

अपेंडिक्स का इलाज

अपेंडिक्स का इलाज दूरबीन से भी किया जाता है | लेप्रोस्कोपिक सर्जरी (दूरबीन से सर्जरी)ओपन सर्जरी की तुलना में ज्यादा सुरक्षित और दर्दरहित मानी जाती है। इसमें मरीज को परेशानी भी कम होती है। इसमें मरीज एक से दो दिन में ही चलने फिरने की स्थिति में आ जाता है। अपेंडिक्स एक गंभीर समस्या हो सकती है इसका समय रहते इलाज होना बहुत जरूरी है अगर आपको अपेंडिक्स के लक्षण दिख रहे है तोह आपको तुरंत डॉक्टर से मिलना चाहिए। डॉक्टर यूरीनालिसिस, सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड या पेट का एक्स-रे जैसे टेस्ट करने के बाद अपेंडिक्स का इलाज शुरू करेंगे | समय रहते अपेंडिक्स का इलाज इस लिए भी जरूरी है क्योकि समय के साथ-साथ इसके फटने का खतरा भी भर जाता है |

अपेंडिक्स ऑपरेशन खर्च

अपेंडिक्स ऑपरेशन का खर्चDetails
ऑपरेशन का खर्चRs. 22,000
Open9:30 am to 2:30 pm, 5:00 Pm to 6:00 pm
Working DaysMonday – Saturday
Mobile Number+91-9888958889

Also Read >> वजन कम करने का खर्च