एकेलेसिआ कार्डीया क्या है ।
एकेलेसिआ कार्डीया एक गंभीर स्थिति है जिसमे के अन्नप्रणाली भोजन और तरल पदार्थ को पेट में ले जाने में असमर्थ होती है । अन्नप्रणाली एक ट्यूब होती है जो के भोजन को गले से होते हुए पेट तक ले जाती है ।वैसे यह किसी भी आयु में हो जाता है किन्तु सबसे ज्यादा मामले 30-70 साल के बीच में होते है । अन्नप्रणाली दो प्रक्रिया से खाने को मुँह से पेट तक पहुंचाती है ।
1. पहली प्रिक्रिया को पेरिस्टलसिस कहते है जिसमे खाने की नली की मांसपेशिया कभी संकुचित और कभी शिथिल होती रहती है । इसमें खाना ऊपर से नीचे तक जाता है ।
2. खाने की नली का निचला भाग पेट से एक वाल्व से जुड़ा होता है । खाना जब पेट क निचले हिस्से तक पहुंच जाता है तब ये वाल्व खुल जाता है और भोजन पेट में चला जाता है ।
एकेलेसिआ के लक्षण
एकेलेसिआ से पीड़ित व्यक्ति को भोजन और अन्य तरल पदार्थ निगलने में काफी दिक्कत होती है । अगर इसका इलाज टाइम पर न हो तो यह भोजन नली के कैंसर में तब्दील हो जाता है । इसके अन्य लक्षण निम्नलिखित है ।
1. भोजन निगलने में दिक्कत होना
2. सीने में जलन होना
3. लगातार खांसी का आना
4. गले में गांठ जैसी बनना
5. हिचकी
6. डकार लेने में कठिनाई होना
7. खाने के बाद दर्द या बेचैनी
8. उलटी होना
9. वजन घटना
10. तनाव होना
एकेलेसिआ का इलाज
वैसे तो एकेलेसिआ का इलाज नहीं है किन्तु ट्रीटमेंट से इसके कुछ लक्षणों को कम किया जा सकता है ।
1. चिकित्सा देखभाल
- नाइट्रेट और कैल्शियम चैनल ब्लॉकर्स वाल्व पर दबाव को कम करने में सहायता करते है जिसके कारन भोजन को निगलने में सहायता मिलती है ।
- बोटॉक्स को एंडोस्कोप के माध्यम से वाल्व में इंजेक्ट किया जाता है जो के उसे सिथिल करने में मदद करता है । इसका असर लम्बे समय तक नहीं रहता लेकिन कुछ लोगों को बार बार बोटॉक्स शॉट्स की मदद लेनी पड़ती है ।
- इसके बाद एक गुब्बारे को खाने की नली के द्वारा पारित किया जाता है और फिर भोजन नली के निचले छोर पर वाल्व को फैलाने के लिए फुलाया जाता है । इस प्रिक्रिया को बैलून डाईलेशन कहा जाता है। यह प्रिक्रिया केवल एनेस्थीसिया देने के बाद ही शुरू की जा सकती है ।
2. सर्जिकल देखभाल
इस प्रक्रिया में एनेस्थीसिया (Anesthesia) देने के बाद वाल्व के फाइबर को काट दिया जाता है । यह प्रक्रिया लैप्रोस्कोप के प्रयोग से ही संभव होती है इससे रिकवरी में काम समय लगता है ।
एकेलेसिआ कार्डीया का खर्च :
एकेलेसिआ कार्डीया बहुत ही दुर्लभ और गंभीर बीमारी है । अगर आप भी इस बीमारी से झुझ रहे है तो स्टार अस्पताल आपको एकेलेसिआ कार्डीया का इलाज़ प्रदान करवा रहा है । यहाँ डॉ जसमीत अहलुवालीअ ने कई मरीजों का सफल इलाज़ किया है जिससे की अनेको लोगों ने इस बीमारी से छुटकारा पाया है । स्टार अस्पताल में एकेलेसिआ कार्डीया का खर्च नीचे दिया गया है ।
एकेलेसिआ कार्डीया का खर्च | |||
एकेलेसिआ कार्डीया का खर्च | Details | ||
एकेलेसिआ कार्डीया का खर्च | 1,00,000 Rs to 1,25,000 Rs INR | ||
Open | 9:30 am to 2:30 pm, 5:00 am to 6:00 pm | ||
Working Days | Monday – Saturday | ||
Mobile Number | +91-9888958889 |