वर्जिनिटी सर्जरी हाइमनोप्लास्टी, (हाइमन रिपेयर सर्जरी) क्‍या है, प्रक्रिया, प्रकार, लाभ

हाइमनोप्लास्टी का अर्थ है जब किसी लड़की किसी दुर्घटना या अन्य करने के कारण हाइमन अर्थात वर्जिनिटी चली जाती है और इस हाइमन या वर्जिनिटी को वापिस लाने के लिए जो सर्जरी की जाती है उसे हाइमनोप्लास्टी या वर्जिनिटी सर्जरी कहते है

hymenoplasty

हाइमन या वर्जिनिटी क्या है

हाइमन या वर्जिनिटी एक पतली झिल्ली होती है प्रजनन नलिका (vagina) के बाहर जो पतली झिल्ली होती है उसे हाइमन या वर्जिनिटी कहते है ज्यादातर इस झिल्ली के फटने का कारण जब पहली बार इंटरकोर्स होता है तो यह झिल्ली फट जाती है जिसकी वजह से वह खून बहने लगता है। जो वापस थोड़ी देर में सही हो जाती है तो ऐसे हाइमन या वर्जिनिटी टूटना कहते है

वर्जिनिटी सर्जरी (हाइमनोप्लास्टी) की प्रक्रिया :

वर्जिनिटी सर्जरी (हाइमनोप्लास्टी) 25 से 30 मिनट के अंदर – अंदर हो जाती है लोकल एनेस्थीसिया (Local anesthesia) या जेनरल अनेस्थेसिया (topical anesthesia) की मदद से भी यह सर्जरी है जैसे की बहुत सारे लोग जो ज्यादा संवेदनशील नहीं है। उन्हें (topical anesthesia) यानि एक प्रकार की क्रीम लगते है नम करने के लिए। और फिर सर्जरी की जाती है और इसके विपरीत संवेदनशील लड़कियों को लोकल एनेस्थीसिया (Local anesthesia) दे दिया जाता है। और फिर सर्जरी की जाती है

वर्जिनिटी सर्जरी (हाइमनोप्लास्टी) के प्रकार :

सिंगल लेयर सर्जरी (Single layer Surgery) : सिंगल लेयर सर्जरी (Single layer Surgery) में हाइमन के किनारों freshnap करके बंद कर देते है

डबल लेयर सर्जरी (Double Layer Surgery): डबल लेयर सर्जरी (Double Layer Surgery) में हाइमन सिंगल लेयर सर्जरी के मुकाबले से ज्यादा संभावना रहती है कि जब महिला का सर्जरी के बाद यौन संबंध होगा तो =हाइमन या वर्जिनिटी एक पतली झिल्ली जरूर फटेगी , और इस हाइमन या वर्जिनिटी एक पतली झिल्ली के फटने के कारण रक्ततस्राव होगा

यह बहुत छोटी सर्जरी है यह आप अकेले डॉक्टर के पास जाकर भी करवा सकते है। डॉक्टर आपको १-२ घंटो में छुट्टी दे देते है। इस सर्जरी के बाद हाइमन या वर्जिनिटी के अच्छे से ठीक होने में ६ हफ्ते लग जाते है।
यदि आप इस वर्जिनिटी सर्जरी (हाइमनोप्लास्टी) सर्जरी को करना चाहते है तो डॉक्टर आपको शादी से कम से कम ६ हफ्ते या २ महीने पहले कराने की सलाह देते है। क्युकी हाइमन अर्थात वर्जिनिटी को ठीक होने में कम से कम ६ हफ्ते या २ महीने लग जाते है

स्टार हॉस्पिटल में वर्जिनिटी सर्जरी (हाइमनोप्लास्टी) करने के लाभ

स्टार हॉस्पिटल में पहचान को गोपनीय रखा जाता है
अच्छे वातावरण में यह सर्जरी की जाती है