अपेंडिक्स, (Appendix) क्या है
अपेंडिक्स हमारे शरीर का एक छोटा सा अंग है यह झा हमारी छोटी और बड़ी आंत आपस मे मिलती है वहा पाया जाता है यह बड़ी आंत जहां से शुरू होती है उसके नीचे वाले हिस्से से जुड़ा रहता है और हमारे पेट के दाईं ओर के निचले हिस्से में रहता है इसका मानव शरीर में सामान्य कोई ज्यादा कार्य नहीं होता है लेकिन जानवरों में इसका कुछ फंक्शन पाया गया है और माना जाता है कि जैसे-जैसे मानव शरीर की विकास होता गया वैसे वैसे अपेंडिक्स का मानव शरीर में कार्य कम हो गया, या न बराबर हो गया। आज-कल अपेंडिक्स अपशिष्ट अंग माना जाता है जो की इम्युनिटी में हमारी कुछ मदद करता है है और अगर अपेंडिक्स में बीमारी होती है तो इसको हम इसको बिना किसी दुस्प्रभाव शरीर से निकाल सकते है।
अपेंडिक्स, (Appendix) के लक्षण
- तो सबसे पहले हम जान लें कि अगर अपेंडिक्स में हमको कुछ दिक्कत आती है इसमें सूजन हो रहे हैं तो आप यह कैसे पता लगाएंंगे की आपको अपेंडिक्स की समस्या हई है। क्योंकि अपेंडिक्स पेट के दाईं ओर, निचले भाग में होता है तो आपके पेट के नीचले और दाईं ओर वाले भाग में दर्द महसूस होगा। लेकिन बहुत सारे लोगों का यह दर्द पहले नाभि के आसपास वाले भाग में होता है और धीरे-धीरे राइट दाईं ओर में जाने लगता है
- दर्द के अलावा आपको नोजिया यानि उल्टी आने जैसा अनुभव हो सकता है या आपको उल्टी आ भी सकती है आपको फीवर हो सकता है यूरिन करने में थोड़ी दिक्कत हो सकती है यह सारे इसके सामान्य लक्षण है
- पेट के दाई ओर निचले हिस्से में दर्द के साथ भूख कम लगना
- बुखार का 100 से 101 डिग्री के आसपास होना
- पेट में गैस के साथ कब्ज, दस्त और गैस पास करने में विफल होना
- पेट में दर्द के साथ साथ पेट में सूजन होना इत्यादि
आमतौर पर यह 10 से लेकर 30 साल की उम्र के लोगों में ज्यादा होने की सम्भावना होती है लेकिन यह किसी भी उम्र में हो सकता है छोटे बच्चे और बूढ़े लोग में भी हो सकता है जो किसी भी आयु वर्ग में अगर इस लक्षण पाए जाते है तो उन्हें अपेंडिक्स हो सकता है।
अपेंडिसाइटिस के प्रकार :
शुरुआती समय के अनुसार अपेंडिसाइटिस दो प्रकार के होते है
- एक्यूट अपेंडिसाइटिस: इस स्थिति में मरीज या व्यक्ति को तत्काल पेट में बहुत ही ज्यादा असहनीय पीड़ा होती है जिससे मरीज या व्यक्ति को तत्काल चिकित्सा सहायता या सर्जरी, आपरेशन के लिए अपस्पताल में ले जाया जाता है
- क्रोनिक अपेंडिसाइटिस: इस स्थिति में व्यक्ति को पेट में लम्बे समय से पेट के निचले हिसे में दाई ओर दर्द रहती है
अपेंडिक्स (Appendix) होने के कारण : Appendix Pain causes
- पेट में कई दिनों से लगातार क़ब्ज़ रहना
- दैनिक जीवन के भोजन एंव शरीर में फाइबर की कमी होना
- अपेंडिक्स में भोजन या अन्य प्रदार्थ का फंसना
- अपेंडिक्स में गाँठ या केंसर cancer होना
अपेंडिक्स, (Appendix) का निदान – Diagnosis
कई लोग सोचते है कि अगर आपको लग रहा है कि आपको अपेंडिक्स है तो इसकी पुष्टि कैसे करें? अपेंडिक्स को पता करने के लिए बहुत ज्यादा परीक्षण (TEST) नहीं है डॉक्टर आमतौर पर नियमित किये जाने वाले परीक्षण करेंगे। जैसे कि खून की जांच, पेशाब की जांच, आपके पेट की अल्ट्रासाउंड स्कैनिंग। अगर स्कैनिंग में निश्चित रूप से अपेंडिक्स दिख जाता है उसका साइज बड़ा हुआ रहता है और कोई प्रॉब्लम नहीं दिखती तो उसके आधार पर अपेंडिक्स का ऑपरेशन किया जा सकता है। लेकिन अगर यह सब करने के बाद भी संदेह स्पष्ट नहीं होता तो फिर हम पेट का सीटी-स्कैन (CT-SCAN) करवाते हैं इसमें ज्यादातर लोगों का यह संदेह स्पष्ट हो जाता है और अगर उसमें भी अपेंडिक्स के दिक्कत आती है तो फिर डॉक्टर हमे अपेंडिक्स का ऑपरेशन करने की सलाह देते है।
अपेंडिक्स, (Appendix) के इलाज के लिए ऑपरेशन के प्रकार
अपेंडिक्स, (Appendix) के इलाज के लिए दोस्तो मुख्यत दो प्रकार से ऑपरेशन करते है अक्सर पूछा जाता है कि अपेंडिक्स के लिए किस प्रकार की ऑपरेशन बेहतर है ? चीरे वाले, ओपन सर्जरी (open surgery) ऑपरेशन या दूरबीन वाले ऑपरेशन। अगर अपेंडिक्स की बीमारी पुष्टि हो जाती हैं तो इसका इलाज ओपन सर्जरी (open surgery), या आजकल की आधुनिक तकनीक, जैसे दूरबीन से ऑपरेशन करवाने की सलाह दी जाती है दूरबीन के द्वारा बहुत ही छोटे कट से हम ऑपरेशन कर सकते हैं यह रोगी की आयु पर निर्भर करता है। अगर छोटे बच्चे हैं तो कट बहुत ही छोटे होंगे जैसे कि एक सेंटीमीटर का आधा। डॉक्टर अपेंडिक्स सर्जरी पांच मिलीमीटर के कट से सर्जरी कर सकते हैं मध्यम आयु वर्ग के रोगी को डॉक्टर ज्यादा से ज्यादा एक सेंटीमीटर कट तक ले जाते हैं इतने छोटे कट से ही दूरबीन की सहायता से डॉक्टर पूरा पेट देखकर और बाकी सभी अंगो की जाँच करके कि कही और कोई दिक्कत तो नहीं है देखने के बाद डॉक्टर अपेंडिक्स का ऑपरेशन करके अपेंडिक्स को निकाल सकते हैं साधारण मामलो में यह बहुत सरल एंव सीधी सर्जरी होती है और रोगी को एक या दो दिन में छुट्टी दे दी जाती हैं दूरबीन का ऑपरेशन में चीरे वाले ऑपरेशन के मुकाबले बहुत सारे फायदे हैं दूरबीन से डॉक्टर कैमरा पेट के अंदर डाल कर पेट का पूरा मुआयना कर सकते हैं क्या अपेंडिक्स की वजह से ही दर्द हो रहा है या रोगी को किसी और बीमारी के कारण दर्द हो रहा था वह सारी चीजें डॉक्टर दूरबीन से देख सकते हैं दूरबीन के आप्रेशन से चीरा छोटे होने की वजह से आने वाले जिंदगी दूसरी मुश्किले में कम होती हैं
अपेंडिक्स (Appendix) के ऑपरेशन का खर्च | |||
अपेंडिक्स, (Appendix) लेज़र सर्जरी का खर्च | Details | ||
अपेंडिक्स, (Appendix)लेज़र सर्जरी का खर्च | Rs. 40,000 | ||
खुलने का समय | 9:30 am to 2:30 pm, 5:00 am to 6:00 pm | ||
कार्य दिवस | Monday – Saturday | ||
मोबाइल नंबर | +91-9888958889 |
निष्कर्ष – Conclusion
अपेंडिक्स के इलाज के लिए या परामर्श के लिए दिए गए फर्म को भरें या कॉल पर संपर्क करें। या आप स्टार हॉस्पिटल में अपेंडिक्स के महिर डॉक्टर DR. JASMEET SINGH AHLUWALIA से संपर्क कर सकते है।